Election Results 2019: PM Modi के RSS प्रचारक से दूसरी बार Prime Minister बनने का सफर|वनइंडिया हिंदी

2019-05-23 281

Prime Minister Narendra Modi will be ruling India for five years more. At least. This victory will be analysed from multiple angles, not only in the days to come, but for years. But here are five reasons that can be easily identified right away for Mr. Modi’s spectacular second victory.Mr. Modi’s personality was the overarching theme of the winning campaign and in him was personified strident Hindutva nationalism.

नरेंद्र मोदी ने फिर साबित कर दिया पिछले कुछ दशकों में उभरने वाले वो भारत के सबसे ताकतवर नेता हैं, ऐसे नेता जिसे देश की जनता खासा पसंद करती है. जिस पर जनता का जबरदस्त भरोसा है. इसमें कोई शक नहीं कि देश का कोई नेता उनके कद के आसपास नहीं. मोदी का गजब का सियासी सफर एक साधारण से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता से दो बार प्रधानमंत्री बनने का है। पांच साल पहले नरेंद्र मोदी ने प्रचंड बहुमत से बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को जीत दिलाई थी. अब 2019 के चुनावों में उन्होंने ये जादू फिर दोहराया ।

#ElectionsResults2019 #PMModi #NarendraModi